Menu
blogid : 10766 postid : 62

विघ्टन

दिल का दर्पण
दिल का दर्पण
  • 41 Posts
  • 783 Comments

जब भी मुड कर देखा है
पाई हुई मंजिलों को
तय की दूरियों को
पीछे छूटे रास्तों को
हैरान हुआ हूं
कई अक्स आंखों मे
चलचित्र बन लहराते हैं
वर्षो का जीवन
क्षण भर में जी जाता हूं
खोने की, पाने की
रूठने-मनाने की
कहकहों की, रुलाई की
मिलन की, जुदाई की
फ़ैरहिस्त का
छोर मिल न पाता है
ठूंठ हूं या हरा हूं
सोच नहीं पाता हूं
जोड घटा करते करते
शून्य हुआ जाता हूं
किंचित यही
चिरपरिचित विघटन है
ठहराव का परिणाम है
ठहरे पानी में सडांध
यही दर्शाती है गति जीवन है
गति जीवन को भाती है

मोहिन्दर कुमार
http://dilkadarpan.blogspot.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply