Menu
blogid : 10766 postid : 54

क्षणिकायें

दिल का दर्पण
दिल का दर्पण
  • 41 Posts
  • 783 Comments

नादानी

खौलते पानी से हाथ जला लिया उसने
पानी से आग बुझती है
किसी से सुना होगा
==========================

लाचारी

टूटे नग कौन गहनों में बिठाता है
अब कोई ख्वाब नहीं
आंखें सूनी हैं
===========================

असलीयत १

गम और खुशी साथ निभ न पाती है
वाक्ये जिन्दगी के हमें यही बताते हैं
बकरे ईद कब मनाते हैं
=============================

असलीयत २

चांदनी चांद की कहां
एक कर्ज है धरती का उस पर
जिसे वह स्वंय रात दिन
सूरज की तपिश में जल कर
किश्तों में रात को लौटाता है
===============================

तन्हाई

मन का मौसम अगर बदलता
खिलते फ़ूलों से
चारों तरह गुलाब मैं उगा लेता
उदास दिल अगर बहलता
तस्वीरों से
घर तस्वीरों से मैं सजा लेता
================================

दुनियादारी

शब्द वही हैं
अर्थ भिन्न हैं
जीते के लिये जो है “दुशाला”
मरे हुये को वही कफ़न है
===============================

कुप्रथा

वो मर गया
कारण भूख और बेरोजगारी
भोज तेरहवीं क्या करे सिद्ध
मरे जानवर को भंभोडते गिद्ध
===============================

प्यास

होंठ गीले करता रहा
अपने ही पसीने से
जिस्म का पानी हुआ खत्म
थक गया जब जीने से
सो गया हमेशा के लिये
सपने लगा सीने से
================================

कीमत

उलट पुलट कर देखता रहा
जब समझ न आया
फ़ेंक दिया फ़िर से
भूखा था, रोटी की तलाश थी
उस पत्थर से हीरे का
इस विराने में वो क्या करता
=================================
मजहब

घर मेँ इबादत के लिये
घर से बाहर मज़लूमों की हिफ़ाजत के लिये
=================================

इन्सानियत

हर मजहब से ऊपर
हर इन्सान का मजहब है
==============================
दानिशमंदी

बीते हुये बुरे कल को
लाज़िम है भुला देना
==============================
जिन्दादिली

चाहे दिल दर्द से रोता हो
होंठों पर हों मुस्काने
==============================
चमन
एक पडाव
बहारें जहां ठहरेंगी
खिंज़ा के आने तक
===============================

मोहिन्दर कुमार
http://dilkadarpan.blogspot.in

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply